रविवार को कलशस्थापना के साथ शुरू होगी पूजा :39-प्रतिनिधि, अररिया आगामी रविवार से चैत्र शुक्ल पक्ष की शुरुआत होगी. इसी दिन से हिंदू नवसंवत्सर भी आरंभ होता है. इसी दिन से वासंतिक नवरात्र भी शुरू हो जायेगा. जिसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है. 30 मार्च से 07 अप्रैल तक नवरात्र चलेगा. मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में पूजा की तैयारी जोरो पर चल रही है. वहीं मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. रामनवमी को लेकर भक्तों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. रामनवमी की तैयारी शहर के विभिन्न मंदिरों में भी चल रही है. मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानू बाबा ने बताया कि एक पूजा से लेकर रामनवमी तक रोजाना विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. साथ हीं सप्तमी, अष्टमी व महानवमी यह तीनों दिन महाभोग मां काली को लगाया जायेगा. जबकि प्रत्येक दिन शाम सात बजे पुष्पांजलि का आयोजन किया जायेगा. मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानु बाबा ने बताया कि कलश स्थापन यानी घट स्थापना 30 मार्च को की जायेगी. कब होगी किस देवी की पूजा 30 मार्च: पहला पूजा,मां शैलपुत्री की पूजा 31 मार्च : दूसरा पूजा, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा 01 अप्रैल : तीसरा पूजा, मां चंद्रघंटा की पूजा 02 अप्रैल : चौथा पूजा, मां कुष्मांडा व मां स्कंदमाता की पूजा 03 अप्रैल: छह पूजा, मां कात्यायनी की पूजा 04 अप्रैल : सातवां पूजा, मां कालरात्रि की पूजा 05 अप्रैल : आठ पूजा, मां महागौरी की पूजा 06 अप्रैल : नवमी तिथि, मां सिद्धिदात्रि की पूजा व रामनवमी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

