अररिया. जिले में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी है. कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जा चुका है. प्रकाशित प्रारूप पर किसी तरह का दावा-आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है. दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिये जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. जहां कोई भी मतदाता प्रकाशित प्रारूप पर अपना दावा व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. गौरतलब है कि दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिये प्रत्येक कार्य दिवस पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक शिविर संचालित किया जा रहा है. उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार ने बताया कि दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिये आगामी 01 सितंबर तक उक्त सभी स्थलों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे. शिविर में वैसे मतदाता जिनका नाम किसी कारण सूची में शामिल नहीं हो सका है या विलोपित कर दिया गया है. निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं. 01 जुलाई तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा स्वयं प्रपत्र 06 भर कर, घोषणा पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिये आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा सूची में नाम के हस्तानांतरण, संशोधन के लिये आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रपत्र 08 भर कर आवेदन किया जा सकता है. बिहार के बाहर के आवेदक के संदर्भ में प्रपत्र 8 के साथ घोषणा प्रपत्र भी संलग्न करना होगा. ऐसे आवेदक जिनका नाम बिहार के बाहर किसी अन्य राज्य की निर्वाचन सूची में दर्ज है व अपना नाम बिहार के निर्वाचन सूची में स्थानांतरित करना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित प्रारूप 8 के साथ घोषणा प्रपत्र संलग्न करते हुए आवेदन कर सकते हैं. प्रारूप निर्वाचन सूची में शामिल मतदाताओं के विरुद्ध आक्षेपकर्ता स्वयं प्रपत्र 7 में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग व वृद्ध मतदाता जो आयोजित कैंप में पहुंचने से असमर्थ हैं. उनके घर जाकर बीएलओ विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का नियमित निगरानी व अनुश्रवण किया जा रहा है. जिला प्रशासन एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छूटे नहीं व किसी अयोग्य मतदाता का नाम इसमें शामिल ना हो इसके लिये पूरी तरह कृत संकल्पित है. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर तक प्राप्त सभी दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए 30 सितंबर को मतदाता सूची अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

