अररिया. जन्म देनी वाली जननी ही अपने नवजात को सदर अस्पताल अररिया के शौचालय की सीट में रख कर मंगलवार की शाम चली गयी. जब सफाई कर्मी शौचालय में गये, तो वहां नवजात को देखा. इस दौरान जीविका कर्मी ने तुरंत नवजात को बाहर निकाला, नवजात को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गयी. जानकारी अनुसार एक मां अपने नवजात को सदर अस्पताल के शौचालय की सीट में रखकर बाहर से शौचालय का दरवाजा लगा कर फरार हो गयी. लेकिन जीविका कर्मी अंदर गयी, तो शिशु की रोने की आवाज सुन फाटक खोला. इसके बाद सीट से नवजात बाहर निकाला. सफाई कर्मी जितेंद्र मल्लिक ने बताया कि हम बाहर बैठे थे. एक महिला नवजात के लेकर अंदर गयी, लेकिन हमें पता नहीं चला. जब जीविका दीदी फूलौ देवी गयी, तो उन्होंने देखा. वहीं फूलौ देवी ने बताया कि जब हम अंदर गये तो सीट में शिशु था. ड्यूटी पर मौजूद डॉ नंदकिशोर ने बताया कि नवजात बच्ची अभी स्वस्थ है, इलाज किया जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने बताया कि बच्ची को गहन चिकित्सा कक्ष में चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है. जरूरी दवा व दूध भी दिया जा रहा है. मामले की सूचना संबंधित अधिकारी को भेजी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

