अररिया. नगर थाना क्षेत्र के गैयारी पंचायत स्थित हाइवे 27 फोरलेन पर एक स्कूटी पर सवार दो युवतियों ने बाइक पर सवार दंपती व उसके बच्चे को टक्कर मारकर दी जिससे गर्भवती महिला घायल हो गयी और मुंह से काफी खून बहने लगा. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ई-रिक्शा से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायल दंपती लहटोरा निवासी गर्भवती महिला बीबी परवीन, उसका तीन वर्षीय बच्चा व पति मो खुर्शीद है. दुर्घटना के बाद गर्भवती महिला की स्थिति बहुत नाजुक है. इधर स्कूटी सवार दोनों युवती के फरार होने पर वहीं मौजूद परिवहन विभाग में एमवीआइ के मोबाइल पुलिस कर्मी अमित कुमार द्वारा पीछा कर उसे पकड़ा गया. इसके बाद गर्भवती महिला भाई ने स्कूटी को अपने कब्जे में लिया और नगर थाना में आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

