ताराबाड़ी. बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर- मदनपुर मुख्यमार्ग के खरहट पुल पर बुधवार को 11 बजे बाइक दुर्घटना में 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में एक बच्चा सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसका सदर अस्पताल अररिया में इलाज जारी है. मृतका मदनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत कसैला गांव निवासी हसीब की पत्नी हुमेरा खातून है. जबकि इस घटना में बाइक चालक वारिश पत्नी 25 वर्षीय मेम्बरी खातून, उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र सलीम बुरी तरह घायल हो गया. वहीं वारिश के चार वर्षीय पुत्र सामीर सुरक्षित है. जानकारी मुताबिक बुधवार मदनपुर थाना क्षेत्र के कसैला गांव निवासी वारिस एक बाइक पर दो महिला व दो बच्चे सहित कुल पांच लोगों को लेकर इलाज कराने अररिया जा रहा था. इसी दौरान खरहट गांव के समीप पुल पर बाइक अनियंत्रित हो गया. सामने से आ रही गाय को बचाने के क्रम में वारिस बाइक लेकर पुलिया के नीचे गड्ढे में गिर गया. इस घटना में स्व हसीब की पत्नी हुमेरा, वारिश की पत्नी मेम्बरी व डेढ़ वर्षीय पुत्र सलीम घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया.जहां हुमेरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. पूर्णिया में इलाज के दौरान ही बुधवार देर रात 55 वर्षीय हमेरा की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

