नप की सामान्य बोर्ड की बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
अररिया. नगर परिषद अररिया में सोमवार को 11 वें सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ने की. बैठक में शहर के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित नगर पार्षदों के समक्ष विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में विचारणीय विषयों में बैठक की संपुष्टि, योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार, नये योजनाओं के चयन पर विचार, साफ-सफाई कार्य योजना सहित सफाई उपस्कर क्रय पर विचार व अन्य विषय जो अध्यक्ष की अनुमति से पारित होने की बातें कही गयी. जिसमें योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, सभी वार्डों में विकास योजनाएं व साफ-सफाई उपस्कर क्रय करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, नप ईओ चंद्र प्रकाश राज, पार्षद दीपा आनंद, लेखापाल चंदन कुमार सहित 28 वार्डों के नगर पार्षदगण मौजूद थे.नप का सफाई वाहन कई दिनों से खराब
इधर नप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के साफ-सफाई से जुड़े तीन वार्डों में जाने वाली वाहन को खराब बताया जा रहा है. जिसे कई दिन बीत जाने के बाद भी मरम्मत नहीं कराया जा सका है. जिस कारण से कुछ वार्ड के जमादार व सफाई कर्मी को वार्ड में सफाई से जुड़े कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन देखा जाये तो सामान्य बोर्ड की बैठक में साफ-सफाई से जुड़ी नये उपस्कर क्रय करने की बातें बीते बैठक से बार बार कही जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

