18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुआड़ी को कब मिलेगी जल-जमाव से मुक्ति

लोगों ने की जल जमाव से निजात दिलाने की मांग

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र का कुआड़ी बाजार जहां बरसात की कौन कहे सुखाड़ में भी सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति देखने को मिलती है. गंदे पानी से निकल रही दुर्गंध से कुआड़ी निवासी परेशान हैं. सभी आला अधिकारी कहें या फिर जनप्रतिनिधियों का आगमन में आये दिन उक्त रास्ते से होता है. लेकिन इस पर किसी की नजरें इनायत नहीं होती है. मालूम हो कि दशकों से सड़क पर जल-जमाव से निजात पाने को लेकर दर्जनों बार स्थानीय लोगों ने नाला निर्माण के साथ सड़क चौड़ीकरण की मांग की. हर बार परेशान आक्रोशित स्थानीय लोगों को कभी अधिकारी तो कभी जनप्रतिनिधियों के आश्वासन कि शीघ्र ही नाला निर्माण कार्य शुरू होगा कि बात कहकर पल्ला झाड़ते रहे हैं. वहीं बलराम साह, अंजनी राय, सरदार गोरख सिंह, पवन गुप्ता, नरेश ठाकुर, प्रिंस गुप्ता, संजय चौहान, किशमिश राय, नितेश प्रभाकर, बसंत साह, राजीव रंजन, अमित कुमार साह, ओम कुमार साह, मनोज गुप्ता, पूर्व मुखिया फूलचंद पासवान, निरंजन पासवान समेत दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से नाला निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel