15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 नवंबर को अररिया के छह विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

2358 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 72 हजार 805 मतदाता करेंगे मतदान

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालेंगे मतदाता,

अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में कर सकेंगे नाम निर्देशन पत्र दाखिलअररिया. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में 06 नवंबर को व 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. अररिया जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण यानी 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुका है. इसके साथ ही धारा 163 के तहत संपूर्ण जिले में निषेधाज्ञा लागू हो चुका है. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत अधिसूचना जारी करने की तिथि 13 अक्तूबर निर्धारित है. इसके बाद 21 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. अभ्यर्थी 23 अक्तूबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकेंगे. सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना के लिए 14 नवंबर की तिथि निर्धारित है. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर तक निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया संपन्न करा लिया जायेगा. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, डीडीसी रोजी कुमारी, वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू कुमार, सदर एसडीओ रवि रंजन सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सभी विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी हुए प्रतिनियुक्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 46 के लिए भूमि सुधार उप-समाहर्ता फारबिसगंज अमित कुमार, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 47 के लिए भूमि सुधार उप-समाहर्ता अररिया एस प्रतीक, फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 48 के लिए अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज रंजीत कुमार रंजन, जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 50 के लिए अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, सिकटी विधानसभा क्षेत्र संख्या 51 के लिए उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

2358 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 72 हजार 805 मतदाता करेंगे मतदान

जिला निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 72 हजार 805 है. इसमें पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 20 हजार 952 व सेवा मतदाताओं की संख्या 973 है. जिले में इस बार कुल 2358 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. किसी एक मतदान केंद्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 को आधार मानते हुए मतदान केंद्रों का निर्धारण किया गया है. ताकि ससमय मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराया जा सके. सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराया गया है. सफलता पूर्वक जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिये जिले में 3689 बीयू, 3148 सीयू, 3171 वीवीपैट उपलब्ध हैं. सफलता पूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिये जिले में 06 सहायक व्यय प्रेक्षक, 06 वीडियो सर्विलांस टीम, 06 वीडियो व्यूइंग टीम, 18 फ्लाइंग स्कावड टीम, 54 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 06 एकाउंटिंग टीम सक्रिय हैं.

अभ्यर्थी 40 लाख रुपये तक कर सकते हैं खर्च

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रति अभ्यर्थी व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है. निर्वाचन से संबंधित सभी तरह की जानकारी वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 डायल कर प्राप्त किया जा सकता है. उसी तरह आदर्श आचार संहिता उल्लंघन या चुनाव से जुड़ी किसी अन्य शिकायत आयोग के सी-विजिल एप के माध्यम से किया जा सकता है. 100 मिनट के अंदर इसका समाधान किया जायेगा. मतदान की प्रक्रिया प्रात: 7:00 बजे से संध्या 06 बजे तक संचालित होगी.

नियंत्रण कक्ष किया जा रहा संचालित

पारदर्शी व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से विधानसभा वार नियंत्रण कक्ष संचालित किया जा रहा है. जिले में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आम लोगों से बढ़-चढ़ कर सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel