21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में हिंसक झड़प, कई लोग घायल

चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-1- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत स्थित जहद गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों मंडल व आदिवासी के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान लाठी व धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झड़प के दौरान गोली चलने की भी आवाज सुनी गयी. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. घटना की जानकारी मिलते ही भरगामा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ भरगामा थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की व दोनों पक्षों से दो-दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी में कांड संख्या 169/25 आदिवासी पक्ष के तल्लू मुर्मू ,मनोज मुर्मू ,बाबूलाल मुर्मू सभी निवासी जहद, धनेश्वरी, वार्ड संख्या 03 व कांड संख्या 170/25 मंडल पक्ष के राजा मंडल उर्फ राजकुमार मंडल निवासी तोनहा, वार्ड संख्या 03 शामिल हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान व घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर जांच की गई व दोनों पक्ष के चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में गश्त तेज कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel