19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत कराने की मांग

-6- प्रतिनिधि ,भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत स्थित दिनकर चौक (फूटानी हाट) से गजबी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. सड़क पर बने गड्ढों व दोनों ओर बने बड़े-बड़े रेनकट के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से रात के समय दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है. प्रदर्शन में शामिल ओमप्रकाश कुंवर टार्जन, मंगल कुमार सिंह, आशीष सिंह सोलंकी, बिमल सिंह, कमलदेव कूंवर, बिनोद ऋषिदेव, शिवम सिंह, सरोज सिंह, मो. इरसाद, रामप्रसाद राम, श्यामसुंदर ऋषिदेव, बहादुर राम व कुंदन ऋषिदेव सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की. स्थानीय वाहन चालकों का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढे इतने गहरे हैं कि कई बार गाड़ियां असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. वाहन चालक ने बताया कि दिन में तो गड्ढे व रेनकट किसी तरह दिखाई देते है. लेकिन रात में इनका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, जिससे बड़े हादसों की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel