18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जताया विरोध

सड़क के गड्ढे व जल-जमाव से ग्रामीण परेशान

जोगबनी. जोगबनी नगर परिषद के वार्ड संख्या एक के कोचगामा गांव के समीप सीमा सुरक्षा सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. सड़क पर एक से डेढ़ फीट गहरा गड्ढा बन गया है. जिसमें बारिश का पानी भर जाने से जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है. वहीं किसान, मजदूर व सब्जी लेकर साइकिल व मोटरसाइकिल से बाजार जाने वाले लोग अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार तो सब्जी लदी साइकिल व बाइक गड्ढे में पलट जाती है. साथ ही इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता रहा. कोचगामा सहित चकोरवा, फुलकाहा, सोनापुर, भीमसेन आदि गांव के लोगों का मुख्य बाजार जोगबनी अना जाना लगा रहता है. बाजार जाने वाले भी परेशानी में है. समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर व वाहनों को कुछ देर रोककर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मांग की है कि सीमा सुरक्षा सड़क पर बने गड्ढे की जल्द से जल्द मरम्मत करायी जाये ताकि आवागमन सुगम हो सके. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग तक इस समस्या के प्रति पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं. इस मौके पर ग्रामीण अर्जुन मंडल, गंगा मंडल, श्याम मंडल, रामकुमार, अशोक मंडल, गनौरी मंडल, भारत कुमार मंडल, अनुरोध मंडल, मो मुख्तार, शंकर, बेचन मंडल, राजीव, शिवचंद्र मंडल, मो यूनुस, जयराम मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel