परवाहा. विधानसभा चुनाव को लेकर रानीगंज पुलिस ने काफी सक्रियता बढ़ा दी है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौक – चौराहे सहित अन्य जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही है. तो वहीं बनाये गये चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी की भी कारवाई काफी जोर-शोर से किया जा रहा है. चुनाव को लेकर पुलिस काफी सक्रिय दिखने लगी है. थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करवाने को लेकर हमलोग हर पहलू पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

