भरगामा. दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित सोनापुर मेला देखने जा रहे एक युवक को बुधवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना भरगामा थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ से करीब 500 गज आगे की है. जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 निवासी मो सलाम पिता मो नसीरुद्दीन अपने दोस्तों के साथ सोनापुर मेला देखने जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे पांच की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने अचानक उस पर फायरिंग कर दी. गोली मो सलाम की जांघ में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने तुरंत उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं सूचना मिलते ही भरगामा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घायल युवक या उसके परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है व अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

