:39- प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना के उदा चकई पीडब्ल्यूडी मार्ग पर उदा मोड़ से पूरब बुधवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए ले जाने के दौरान एक की मौत हो गयी, जबकि पुर्णिया में इलाज के दौरान दूसरे ने भी दम तोड़ दिया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों की पहचान मो आजाद, उम्र 19 वर्ष, पिता नईम व मुख्तार, उम्र 21 वर्ष, पिता नजीम, दोनों वार्ड नंबर 04, पंचायत चकई, थाना जोकीहाट जिला अररिया के रूप में की गयी. दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवा इफ्तार के बाद ईद का कपड़ा खरीदकर बाइक से उदाहाट से चकई गांव जा रहे थे. जैसे ही बाइक लेकर दोनों उदा मोड़ से कुछ दूर पूरब पहुंचे कि दूसरी ओर से आ रहे ट्रैक्टर से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखचे उड़ गये. आवाज सुनकर उदा मोड़ व आसपास के लोगों ने दौडकर दोनों बाइक सवार को घटनास्थल से उठाकर जोकीहाट रेफरल अस्पताल भेज दिया. लेकिन रास्ते में ही मुख्तार की मौत हो गयी. वहीं इलाज के दौरान आजाद ने भी पूर्णिया में दम तोड़ दिया. दो युवाओं की मौत से चकई गांव में मातम पसरा है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है