प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज- रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के रामपुर ओवर ब्रिज के समीप छापेमारी कर दो युवकों को एक कारतूस व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों युवकों का नाम क्रमशः 19 वर्षीय जितेंद्र कुमार पिता चंद्र देव बहरदार व 18 वर्षीय नीरज कुमार पिता फटकन बहरदार ग्राम बरियारपुर वार्ड संख्या तीन थाना नरपतगंज का निवासी है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गश्ती के क्रम में स्थानीय लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फारबिसगंज – रानीगंज मुख्य मार्ग स्थित हीरो शोरूम के पास से उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के समय दोनों युवक द्वारा बाइक का कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिससे प्रतीत होता है की बाइक भी चोरी की है. बाइक का डिटेल खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है