-4- प्रतिनिधि, बथनाहा सुनसरी जिला के इनरवा से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो भारतीय युवक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर व सुनसरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर वार्ड संख्या 01 निवासी 34 वर्षीय कपिल मेहता व 28 वर्षीय पंकज कुमार पासवान के रूप में हुई है. सुनसरी एसपी सुमन कुमार तिम्सिना के अनुसार उक्त दोनों आरोपित भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश किया था. इस कार्रवाई में एक बाइक को भी जब्त की गयी है. यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गयी. बताया गया कि आरोपित इनरवा नगरपालिका के नूतन पेट्रोल पंप के समीप मादक पदार्थ की डिलिवरी देने के लिए गया था. जहां से इन दोनों युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के क्रम में आरोपित के जैकेट से 109 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. नेपाल पुलिस मामले का अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है