नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया, घूरना व नरपतगंज क्षेत्र से निकलने वाले सुरसर नदी सहित विभिन्न नदी नहर में लगातार मिल रहे अवैध खनन की शिकायत पर मंगलवार को जिला से पहुंचे खनन निरीक्षक की टीम ने स्थानीय थाना की मदद से बसमतिया व घूरना थाना क्षेत्र से एक-एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया गया है, जबकि दोनों अवैध खनन मामले में जब्त ट्रैक्टर से जुर्माना की राशि वसूली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

