जोगबनी. भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल भाग में ब्राउन शुगर की तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सख्त हैं. इसी कड़ी में जोगबनी के चाणक्य चौक से सटे नेपाल हिस्से के मटियारवा में अस्थायी पुलिस पोस्ट व सीमा पुलिस चौकी रानी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इसमें भारत से नेपाल जा रहे दो युवकों को जांच के दौरान 96 ग्राम 67 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान विराटनगर वार्ड संख्या 13 के रोजन राई (27 वर्ष) व बोधेबर्साइन के दुर्गानंद यादव के रूप में हुई है. दूसरी ओर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर ने गुप्त सूचना के आधार पर इनरुवा बस पार्क में छापेमारी कर 202 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. इस दौरान सप्तरी जिले के शिवदत्त मंडल व दिलीप कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को जिला पुलिस कार्यालय में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नेपाल सीमा पर नेपाल भाग में बंगाल नंबर की कार से 20 किलो गांजा बरामद
जोगबनी. नेपाल-भारत सीमा से सटे नेपाल के हरिनगर वार्ड संख्या 06 स्थित कब्रिस्तान के पास लावारिस हालत में खड़ी बंगाल नंबर की एक कार से पुलिस ने 20 किलो गांजा बरामद किया है. सूचना मिलने पर पहुंची सुनसरी पुलिस ने कार की डिक्की की तलाशी ली. इसमें सफेद बोरी में पैक कर रखा गया गांजा बरामद हुआ. पुलिस कार के मालिक, तस्करी की संभावित रूट व इससे पहले कितनी खेप लायी गयी थी, इसकी जांच में जुटी है. बरामद कार को जब्त कर देवानगंज इलाका पुलिस कार्यालय में रखा गया है. जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

