13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट की दो घटनाओं का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

:33- प्रतिनिधि, अररिया नगर व आरएस थाना पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी द्वारा बताया गया है. एसपी अंजनी कुमार ने बताया है कि अररिया आरएस थाना व अररिया नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में शामिल 02 अभियुक्तों को हथियार, लूटी गयी रकम, दो बाइक व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. ज्ञात हो कि अररिया आरएस थाना क्षेत्र में 05 अप्रैल को पहली लूट की घटना गिदरिया रेलवे फ्लाई ओवर पर हुई थी. जहां चार अपराधियों ने बाइक सवार नीरज कुमार से हथियार के बल पर पांच हजार रुपये, मोबाइल व पर्स लूट लिए थे. उक्त मामले में आरएस थाना में कांड संख्या 60/25 दर्ज किया गया था. साथ हीं दूसरी घटना 14 अप्रैल की रात अररिया नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर बस्ती के पास घटित हुई. जहां तीन अपराधियों ने टोटो सवार सलिल कुमार झा से 05 हजार रुपये, मोबाइल व उसका बटुआ छीन लिया था. एसपी ने बताया कि दोनों मामलों के उद्भेदन के लिये सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. जिसमें दोनों थानों के थानाध्यक्ष पुनि मनीष कुमार रजक व पुनि अजीत चौधरी व डीआईयू टीम शामिल थे. टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान व आसूचना के आधार पर दो अपराधियों में आजाद नगर निवासी मो शमी अख्तर (36) उर्फ सोनू पिता शकील व सिसौना निवासी मो अशरफ (32) पिता मो ताहिर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूटी गयी रकम में से 3505 रुपये, 02 मोबाइल, लूट की गई आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, 01 चाकू, 01 बुलेट, 02 बाइक के साथ ही घटना के समय पहने गये कपड़े बरामद किये गये हैं. नगर थाना क्षेत्र के सिसौना निवासी मो अशरफ ने लूट की घटना में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होने की बात कबूल की है व उसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel