20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्सिंग होम से नवजात की चोरी मामले में कथित नर्स समेत दो हिरासत में, हो रही पूछताछ

नवजात की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम कर रही छापेमारी

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम से नवजात की चोरी का मामला सामने आया है. मामले में नगर थाना पुलिस ने उक्त नर्सिंग होम की कथित नर्स रूही व उसकी भाभी सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में ली गयी दोनों महिलाओं से नगर थाना में सख्ती से पूछताछ की जा रही है. वहीं नवजात की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को महलगांव थाना क्षेत्र के चिल्हनियां गांव निवासी रूबी खातून को पति सरफराज आलम ने प्रसव के लिए अस्पताल लाया था. रूबी खातून ने एक पुत्र का जन्म दिया. इसके बाद नवजात के बीमार होने का बहाना बनाकर नर्सिंग होम संचालक मो एहतेशाम ने नवजात को अपने नर्सिंग होम में भर्ती करा लिया. रूबी खातून को लगातार तीन दिनों तक अपने बच्चे को देखने तक नहीं दिया गया. नवजात को देखने की बात कहने पर उसके साथ लगातार टालमटोल किया जा रहा था. इससे परेशान होकर उसने 13 अक्तूबर को थाने में बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच शुरू की. इस दौरान सोमवार की शाम नगर थाना पुलिस ने गैयारी पंचायत के सिसौना निजाम नगर से रूही व सोनी को हिरासत में लिया व दोनों से पूछताछ कर रही है. एसपी अंजनी कुमार ने बताया की नवजात की चोरी मामले में दो महिलाओं को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel