सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के वार्ड संख्या 09 उफरैल चौक एसबीआइ शाखा के समीप शुक्रवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से दो घर जल गये. इस अगलगी कांड में तीन गाय की भी झुलसने से मौत हो गयी. इस अगलगी की घटना में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित दिनेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि मवेशी घर से उठी आग की लपटों में रसोईघर सहित दो घर जल गये. इस अगलगी कांड की घटना में घरेलू सामान सहित तीन गाय की भी झुलसने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं अगलगी की सूचना सीओ मनीष कुमार चौधरी को दी गई. वहीं पशु चिकित्सक डॉ शांतनु कुमार ने मृत पशु की जांच कर प्रतिवेदन विभाग को सुपुर्द करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

