51 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
कुर्साकांटा. कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की संध्या नेपाल से आ रहे दो बाइक सवार को 51 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि नेपाल के रास्ते भारी मात्रा में शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. जिसमें दो बाइक पर सवार बाइक चालक पुलिस बल को देखते ही भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बाइक की तलाशी लेने पर 51 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद हुई. बाइक संख्या बीआर 38 एएच 4887 व बीआर 38 एन 4033 के साथ दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक में मो अब्दुल पिता मो फिरोज गरैया वार्ड संख्या 12 निवासी व मो शाहिद पिता हाशिम गरैया वार्ड संख्या 05 निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.7
…आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
फारबिसगंज. फारबिसगंज पावर सब स्टेशन से 18 जनवरी रविवार के 11 बजे से 02 बजे के बीच 132/33 केवी पॉवर ग्रिड फारबिसगंज में मरम्मत व 33 केवी तार ले लग रहे पेड़ की छटाई को लेकर ढोलबज्जा फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. बिजली विभाग के फारबिसगंज शहर के कनीय अभियंता कैलाश कुमार ने बताया ढोलबज्जा सहित कटहरा, किरकिचिया,ली अकादमी हाई स्कूल रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस चौक, भागकोहालिया, छुआपट्टी, कोठी हाट एसके रोड आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.उन्होंने कहा कि इस कार्य के बाद पुनः सुचारू विद्युत आपूर्ति की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










