23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 ग्राम स्मैक व 18.6 हजार रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

फोटो:-13- पुलिस गिरफ्त में आरोपी, बरामद स्मैक व रुपये. प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 21 ग्राम स्मैक व 18.6 हजार रुपये के साथ 02 आरोपित को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर आरएस थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम साढ़े 05 बजे मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें रजोखर वार्ड संख्या 05 निवासी मो तनवीर पिता मो कलीम के घर से 21 ग्राम स्मैक व 18.6 हजार रुपये बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरएस थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या 01 निवासी नीतीश कुमार पिता नरेश साह को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों युवक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————————— बाइक चोर रंगेहाथ गिरफ्तार प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक स्थित एक आंख अस्पताल के बाहर मरीज का इलाज कराने पहुंचे परिजन की खड़ी बाइक की चोरी कर कटिहार निवासी बाइक चोर फरार होने लगा. इसी दौरान बाइक मालिक ताराबाड़ी थाना के झमटा वार्ड संख्या 03 निवासी एहरूल पिता स्व नूरउद्दीन ने उनके बाइक चोरी कर ले जाते चोर को चलती बाइक के पीछे से पकड़ा. जिसमें बाइक चोर कटिहार के रोहतारा थाना समीप दुर्गा स्थान वार्ड संख्या 02 निवासी अनुज कुमार पिता स्व किरण यादव चलती हुई बाइक से नीचे गिर पड़ा. बाइक मालिक ने पकड़े गए बाइक चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले किया. ———————————————— करंट से एक महिला बेहोश प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हरियाबाड़ा वार्ड संख्या 11 में करंट लगने से एक महिला बेहोश हो गयी. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं महिला हरिया वाला वार्ड संख्या 11 निवासी अशरफ की पत्नी जाहो बताई जा रही है. ————————————— आपसी विवाद में एक घायल प्रतिनिधि, अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के महिषाकोल वार्ड संख्या 06 में आपसी विवाद में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं महिला महिषाकोल के वार्ड संख्या 06 निवासी जनार्दन कुमार की पत्नी सोनी देवी बताई जा रही है. ——————————————- बाइक व स्कॉर्पियो में टक्कर, बाइक सवार घायल प्रतिनिधि, अररिया शहर के जीरो माइल के समीप बाइक व स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल बाइक सवार का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बाइक सवार गैयारी निवासी पवन कुमार यादव बताया जा रहा है. ————————– युवक को सांप ने डसा अररिया. कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर वार्ड संख्या 07 में एक युवक सर्पदंश के शिकार हो गये. जिससे युवक बेहोश हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं युवक सोनपुर वार्ड संख्या 07 निवासी वीरेंद्र कुमार मंडल बताया जा रहा है. ————————————- 1.2 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार अररिया. महलगांव थाना पुलिस ने टेकनी गांव से 1.2 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिससे महलगांव पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा. वहीं गिरफ्तार युवक टेकनी गांव निवासी कुंदन कुमार बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें