नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर थाना चौक के समीप गुप्त सूचना पर पुलिस ने सोमवार को एक पिकअप वाहन पर लोड 125 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक वैशाली जिले के किसयोता निवासी परमजीत व उप चालक राकेश कुमार पिता मिंटू राय बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार नरपतगंज थाना चौक के समीप पुलिस गुप्त सूचना पर एक पिकअप वाहन संख्या बीआर 31 जीए 4071 को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पिकअप वाहन से 125 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. मौके पर चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

