कुशीनगर यूपी का रहने वाला था ट्रक चालक प्रतिनिधि, जोकीहाट एनएच-327ई सिलीगुड़ी अररिया पर मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक चालक कई बाइकों व दुकानों को रौंदता हुआ भेभड़ा करबोला गांव तक जा पहुंचा. ट्रक की ठोकर से कई लोग घायल हो गये जिससे लोग आक्रोशित हो गये और ट्रक चालक की पिटाई कर दी जिससे चालक मौत हो गयी. मालूम हो कि ट्रक संख्या डब्ल्यू बी-73एम-4477 पर आटा लदा था. वह सिलीगुड़ी से अररिया की ओर आ रहा था. ट्रक चालक विनोद द्विवेदी, कुशीनगर निवासी (उत्तर प्रदेश) नशे की हालत में ट्रक चला रहा था. चालक ने रास्ते में जहानपुर, हड़वा चौक व भेभड़ा चौक पर कई बाइक सवार व दुकानों में टक्कर मारते चला जा रहा था. इसी दौरान भेभड़ा चौक पर ट्रक ने एक चाय की दुकान को रौंद डाला. इसके बाद चालक करबोला गांव की ओर ट्रक लेकर भागने लगा, जहां संकरी गली में घुसते ही लोगों को और अधिक नुकसान हुआ. इसी दौरान ग्रामीणों ने दौड़कर चालक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घायल चालक को सदर अस्पताल अररिया भेजा जहां उसकी हालत नाजुक होने पर सिलीगुड़ी रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

