15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हज पर जाने वाले हाजियों काे दिया प्रशिक्षण

अररिया जिला से इस वर्ष 136 हाजी जायेंगे हज पर

-1-प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिले से इस वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले हाजियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को आयोजित किया गया. बिहार स्टेट हज कमेटी पटना के सौजन्य से गुरुवार को मदरसा तजवीदुल कुरान मीर नगर अररिया में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण की सदारत मदरसा दारुल उलूम रहमानी जीरो माइल के सरपरस्त नाजिम मुफ्ती अलीम उद्दीन मुजाहिरी ने की. जबकि मौलाना तारिक बीन शाकिब की कयादत में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में बिहार राज्य हज कमेटी पटना से तशरीफ लाए मौलाना मुफ्ती ओबेदुल्लाह कासमी मुख्य रूप से शामिल हुए. वहीं स्थानीय प्रशिक्षक के रूप में मुफ्ती इनामुल बारी कासमी, मास्टर अरशद अनवर अलिफ, हाजी सरवर आलम, मौलाना मोसव्वीर आलम नदवी चतुर्वेदी , कारी नियाज अहमद कासमी मुख्य रूप से शामिल हुये. इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से हज के दौरान मक्का व मदीना शरीफ में किए जाने वाले अहम अरकान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. कुल चालीस दिन के हज के सफर में कौन कौन से अरकान कहां कहां करना है. उसकी सैद्धांतिक व प्रायोगिक जानकारी दी गई. साथ ही हज के दौरान अधिक से अधिक दुआ मांगने की बात कही है. मदरसा तजवीदुल कुरान मीर नगर अररिया के सरपरस्त और नाजिम कारी नियाज अहमद कासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अररिया जिले से कुल 136 हाजी हज के लिए रवाना होंगे. जिनकी रवानगी कोलकता, दिल्ली के अलावा मुंबई से होगी. इसमें महिला भी शामिल हैं. इस वर्ष हज पर जाने वालों का ये पहला प्रशिक्षण है इसके बाद भी कई अन्य तंजीमों द्वारा भी इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel