नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के गेरुवा नदी के समीप रविवार की सुबह तंबाकू लोड अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में पलटी मार दिया. चालक ट्रक में फंसे रहे. जानकारी मिलते ही पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अथक प्रयास के बाद ट्रक से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. चालक मुजफ्फरपुर के अकबरपुर निवासी मुकेश साहनी पिता जयप्रकाश साहनी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या यूपी 65 एचटी 8152 पर चालक के द्वारा खैनी लोड कर बंगाल से यूपी के बलिया जा रहा था. इसी बीच नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के गेरुवा नदी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

