अररिया. दुर्गापूजा की नवमी का मेला देखकर लौट रहे अररिया आरएस क्षेत्र स्थित बैजनाथपुर वार्ड संख्या 06 निवासी महिला पर सियार ने हमला कर दिया जिससे महिला जख्मी हो गयी. भाकपा माले के प्रखंड सचिव जितेंद्र पासवान ने बताया कि मंडल कारा के बगल में मोहल्ला है. इसी मोहल्ले की तीन महिलाएं जरसीमा देवी, खेड़की देवी, सरिता देवी पर जंगली जानवरों ने हमला किया है. जिससे पूरा गांव में दहशत व्याप्त है. पूरा गांव तीन तरफ से घने जंगल से घिरा हुआ है. जहां कई प्रकार के खतरनाक जंगली जानवर अक्सर देखे जाते हैं. जिससे लोगों के भीतर हमेशा डर बना रहता है. मुख्य सड़क से कारावास तक जाने वाली रोड हर दृष्टि से अंधेरा मुक्त रहना चाहिये. जिसके लिए पर्याप्त रोशनी का व्यवस्था नगर परिषद प्रशासन को अविलंब करना चाहिये. अन्यथा पुनः जनता के साथ हुए जान-माल का नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. आगे उन्होंने कहा कि इस रोड पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

