नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग जगह छापेमारी अभियान चलाकर तीन वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार वारंटी में चकला निवासी प्रभु सिंह पिता जगदीश सिंह, सूर्यनारायण सिंह व मधुरा पलार निवासी मो बेचन पिता स्व गफूर बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि तीनों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——– दो वारंटी गिरफ्तार सिमराहा. सिमराहा पुलिस ने मंगलवार की रात्रि छापेमारी कर दो वारंटी को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर थाना लाया. जानकारी देते थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में डोरिया सोनापुर निवासी मो तैयब्ब व गुड्डू शामिल हैं. दोनों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————- शटर काटकर दुकान से 90 हजार रुपये की चोरी सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड आठ स्थित चंदन कुमार के दुकान का शटर काटकर मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित ने सिमराहा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे 90 हजार नकदी की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

