9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

101 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

घर में बना रहे थे स्मैक की पुड़िया

अररियानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन स्मैक तस्करों को कुल 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 09 जून को नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोढ़ी चौक वार्ड नौ निवासी रानी देवी (32) पिता रामेश्वर चौधरी अपने भाई वीरू चौधरी के घर में स्मैक की खरीद-बिकी कर रहा है. सूचना मिलने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में अपर थानाध्यक्ष पुअनि संजीव कुमार के नेतृत्व में पुअनि कुमार ऋषिराज, पुअनि अंकुर, पुअनि प्रियंका कुमारी सहित क्यूआरटी शामिल थी. एनडीपीएस के एसओपी का पालन करते हुए दंडाधिकारी की मौजूदगी में विरू चौधरी के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में घर में एक काले रंग के प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक में रखी 280 छोटी-छोटी पुड़िया व एक बड़े आकार के पॉलीथिन में कुल 101 ग्राम स्मैक, नगद 4500 रुपये, 150 पीस पॉलीथिन का छोटा-छोटा टुकड़ा, लाल-काले रंग की टीवीएस अपाची बाइक संख्या बीआर 38 एएन 1360 बरामद हुई. इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर नगर थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 230/25 में गिरफ्तार तीनों तस्करों फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 04 निवासी इम्तियाज (26) पिता मो ईलाही, अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा वार्ड संख्या 10 निवासी मो अकबर (40) वर्ष पिता स्व पोषण सहित रानी देवी (32) वर्ष पिता रामेश्वर चौधरी को नामजद किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपित को नामजद भी किया गया है.

रानी देवी का रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि रानी देवी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 993/22, 548/22 व 349/22 बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज है. वहीं मो इम्तियाज के विरुद्ध रानीगंज थाना कांड संख्या 482/24 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान तस्कर स्मैक की पुड़िया बनाने में जुटे हुए थे. स्मैक तस्करों पर जिला मुख्यालय में पुलिस की इस कार्रवाई को आमजन बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel