10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छिनतई का 1.30 लाख रुपये के साथ डिलीवरी ब्वॉय सहित तीन गिरफ्तार

नरपतगंज पुलिस ने रुपये गबन कर लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश करते हुए रविवार को पुलिस ने लूट का एक लाख 30 हजार रुपये बरामद कर लिया.

साजिश. छिनतई की झूठी कहानी का पुलिस ने किया पर्दाफाश प्रतिनिधि, नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने रुपये गबन कर लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश करते हुए रविवार को पुलिस ने लूट का एक लाख 30 हजार रुपये बरामद कर लिया. वहीं डिलीवरी ब्वॉय सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. जहां गिरफ्तार तीनों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने नरपतगंज पहुंचकर गिरफ्तार तीनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. इसके बाद घटना की जानकारी दी. जानकारी अनुसार, शनिवार की देर संध्या फारबिसगंज जुम्मन चौक स्थित ईकॉम एक्सप्रेस के डिलीवरी ब्वॉय नरपतगंज के पंजरकट्टा निवासी मनीष कुमार पिता वीरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने सुपरवाइजर मनीष कुमार पिता गजानंद सिंह फौजी कॉलोनी फारबिसगंज निवासी नरपतगंज थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि जोगबनी से डिलीवरी के बाद जब वह वापस लौट रहा था तो पलासी फोरलेन के समीप सुनसान जगह पर तीन की संख्या में बदमाशों ने कलेक्शन के 1.30 लाख रुपये छीनकर फरार हो गया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन की. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान के अनुसार जांच पड़ताल की. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास की टीम जब ईकॉम एक्सप्रेस के मैनेजर से मामले में छानबीन की तो मामले का खुलासा हुआ. तीनों कुरियर कर्मी मिलकर रकम हड़पने के लिए सुनियोजित साजिश रची थी. फारबिसगंज जुम्मन चौक स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी के ऑफिस से कथित छिनतई के एक लाख 30 हजार रुपये बरामद होने के बाद मामले का सफल उद्भेदन किया गया. नरपतगंज थाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि ईकॉम एक्सप्रेस के मैनेजर रवि कुमार पिता सुशील यादव गोड़राहा बीबीगंज निवासी को मामले में गिरफ्तार किया गया है. मैनेजर सुपरवाइजर व डिलीवरी ब्वॉय सहित तीनों ने रकम को हड़पने की नीयत से साजिश रची थी. तीनों ने पूछताछ के दौरान पैसा गबन के लिए झूठी कहानी की बात स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel