-23- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
शहर से सटे प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या तीन में बीते दिनों घटित हसीब हत्याकांड मामले में दर्ज प्राथमिकी संख्या 178/25 के आलोक में नामजद तीसरे आरोपित को फारबिसगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित 30 वर्षीय मो छोटू पिता नुरो रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 फारबिसगंज का रहने वाला है. जानकारी मुताबिक थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनि राजा बाबू पासवान, अमरेंद्र कुमार सिंह व पीएसआइ अमित राज ने संचालित सघन छापामारी अभियान में मामले के तीसरे आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हसीब हत्याकांड मामले में गिरफ्तार उक्त आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पूर्व मामले के दो प्राथमिकी अभियुक्त मो राशिद पिता रहमतुल्लाह व रुखसाना खातून पति रहमतुल्लाह रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 03 फारबिसगंज निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की जानकारी थानाध्यक्ष ने दी. उक्त हत्याकांड मामले में पीड़ित पिता द्वारा 07 नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. फरार चल रहे कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान संचालित किये जाने की जानकारी थानाध्यक्ष ने दी.——-
मारपीट में घायल दंपती ने थाना में दिया आवेदन
-24-नरपतगंज.प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 08 में रविवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल दंपती ने नरपतगंज थाना पहुंच कर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना के उपरांत घायल दंपति को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी नरपतगंज में भर्ती कराया. घायल दंपति रामघाट वार्ड संख्या 08 निवासी शाहनवाज पिता वसीर व बूची ने दिये आवेदन में कहा है कि भूमि विवाद को लेकर शाहनवाज व उनके भाई साकीर के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. मामले को लेकर रविवार की दोपहर दोनों पक्ष में विवाद हो रहा था. जो धीरे-धीरे मारपीट की घटना में तब्दील हो गया. इसमें दंपति के घायल होने की जानकारी आवेदन में दी गयी है. मामले में थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में जांच कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

