भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित पार्क में सोमवार की देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. पार्क परिसर में निर्माणाधीन भवन के कमरे का वेंटिलेटर तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसे व पार्क में काम कर रहे मिस्री का कीमती सामान चुरा ले गये. पीड़ित मजदूरों के अनुसार चोरों ने दो ग्राइंडर मशीन, दो टाइल्स कटर, चार छेनी-हथौड़ा, दो बड़ा हथौड़ा, तीन धुरमुस व करीब 80 किलो सरिया का रिंग समेत कई ज़रूरी औज़ार चोरी कर लिया. मजदूरों में किशुनदेव कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार ने बताया कि वे रोज़ाना की तरह दिन का काम खत्म कर घर लौट गये थे. मंगलवार की सुबह जब वे काम पर पहुंचे व कमरा खोला तो सभी औज़ार व सरिया गायब पाया. घटना की जानकारी मजदूरों ने तत्काल प्रखंड प्रमुख संगीता यादव व बीडीओ शशिभूषण सुमन को दी. स्थानीय लोगों ने इस चोरी को लेकर गहरी नाराजगी जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

