10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में होगा पोषण माह 2025 का आयोजन : डीपीओ

डीईओ अररिया द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, इसमें जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में पोषण माह का आयोजन किया जाना है.

अररिया. डीईओ अररिया द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, इसमें जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में पोषण माह का आयोजन किया जाना है. यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा. जानकारी देते मध्याह्न भोजन के डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह के 8वां अभियान का उद्देश्य कुपोषण से निबटने के प्रयासों को और तेज़ करना व पूरे देश में समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि महीने भर चलने वाले आयोजन में केवल स्तनपान व पूरक आहार से जुड़े प्रमुख विषयों पर केंद्रित अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर में केंद्रित प्रयास किये जा रहे है. सभी विद्यालय स्वस्थ बालक स्पर्धा जैसी गतिविधियों का आयोजन कर इसके उद्देश्य पोषण व समग्र कल्याण के लिये स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जिला समन्वयक सरोज तिवारी ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी जिला अररिया राज्य भर में अच्छा कार्य करेगा. इस वर्ष पोषण माह का थीम “सही पोषण-स्वस्थ जीवन ” थीम पर केंद्रित है. डीईओ संजय कुमार ने बताया कि इस दिन 17 सितंबर से आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की भी शुरुआत की जा रही है जो 16 अक्तूबर 2025 तक चलेगा. डीईओ ने समस्त जिलेवासियों से यह आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में इस जागरूकता अभियान का हिस्सा अवश्य बनें. वही निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार के निर्देशानुसार गतिविधियों का नियमित रूप से आयोजन कर जन आंदोलन डैश बोर्ड पर अपलोड करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel