15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना सदाचार का पालन किये ईश्वर की भक्ति नहीं: बिंदु बाबा

काफी संख्या में मौजूद थे श्रद्धालु

-1-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत के चौरा परवाहा स्थित सत्संग मंदिर में सप्ताह ध्यानाभ्यास व ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन सोमवार को करीब 50 सत्संगियों ने ध्यानाभ्यास में भाग लिया. यह ध्यानाभ्यास सुबह तीन बजे से चार बजे तक व दिन के दस बजे से ग्यारह बजे तक हुआ. इसके बाद गुरु महाराज की स्तुति विनती की गई व संतों का प्रवचन का कार्यक्रम हुआ. मौके पर संत बिंदु बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर भक्ति जैसा पवित्र काम करने के लिए पंच पापों से मुक्त रहना होगा. ये पंच पाप हैं, झूठ, चोरी, नशा,हिंसा व व्यभिचार. इस तरह शुद्ध आचरण वाले अगर ध्यान व ईश्वर भक्ति करें तो वे पूज्य हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए. ईश्वर की प्राप्ति अपने अंदर होगी इसका दृढ़ निश्चय रखना चाहिए. सदाचार का पालन करें व अपने अंदर ईश्वर की खोज करें. बिना सदाचार का पालन किए ईश्वर की भक्ति नहीं हो सकती. गुरु की सेवा, ध्यान व सत्संग से जीवन कल्याणमय होगा. इससे पूर्व सत्संग में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कैलाश बाबा ने अपने प्रवचन में संतों की महिमा के बारे में कहा कि इस धरा धाम पर संतों का अवतरण मानव कल्याण के लिए होता है. जितने भी शरीरधारी मानव हैं, सब दुख में है. जबकि दुख किसी भी मानव को प्रिय नही होता है. सब शरीरधारी सुख चाहते हैं, दुख कोई नहीं चाहता. संतों का हृदय दूसरों का दुख देखकर द्रवित हो जाता है. उनसे दूसरों का दुख देखा नही जाता है.

————

मारपीट में एक व्यक्ति घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के फुलसारा गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल सज्जाद आलम व्यक्ति का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————————–

सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी

पलासी. प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में पिपरा बिजवाड़ गांव के कार्तिक लाल सरदार व गोपालनगर गांव का मुस्तकीमा शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज सीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel