11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1681 मामलों का निष्पादन

212 मामलों का निबटारा समझौते के बिंदु पर किया गया

अररिया. नालसा नयी दिल्ली व बालसा पटना के निर्देश के आलोक में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के तत्वावधान में न्याय मंडल अररिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसकी अनुवाई न्याय मंडल अररिया के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने की. न्याय मंडल अररिया में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1681 सुलहनीय मामलों का निबटारा पक्षकारों की मौजूदगी में उनकी आपसी सहमति व रजामंदी के आधार पर किया गया. प्रथम सत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. दीप प्रज्वलन के इस कार्य में फैमिली जज अविनाश कुमार, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, डीडीसी रोजी कुमारी ने संयुक्त रूप से अपनी सहभागिता रखी. उपस्थित वक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए वादकारियों से सुलह समझौता करने की अपील की गयी. उद्घाटन सत्र के मौके पर डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा, एलएडीसी चीफ विनय ठाकुर, एलएडीसी डिप्टी चीफ सोहन लाल ठाकुर, एलएडीसी सहायक सोनी कुमारी, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव छंगुरी मंडल, एलडीएम इंदु शेखर मल्लिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व कोर्ट कर्मी मौजूद थे. बताया गया कि दूसरे सत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में सुलहनीय आपराधिक वादों के 735 मामले, मैट्रिमोनियल के 13 केसेस, बीएसएनएल के 08 मामले, एग्जीक्यूटिव साइड पुराना धारा 107 सीआरपीसी नया धारा 126 बीएनएसएस के तहत 212 मामलों का निबटारा समझौता के बिंदु पर किया गया. वहीं जिले के सभी बैंक मिलकर कुल 03 करोड़ 51 लाख 56 हजार 263 रुपये समझौता के तहत 01 करोड़ 10 लाख 07 हजार 287 रुपये वसूली की गयी. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के लिए 17 बैंच बनाये गए. जिसमें 16 बेंचों में न्यायिक पदाधिकारी व गैर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अधिवक्तागण रहें. 17 वें बेंच में कार्यपालिका की ओर से डीएम की ओर से प्रतिनियुक्ति अधिकारी मौजूद थे. बताया गया कि सिविल कोर्ट परिसर में न्यायार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की तैनातगी की. मंच का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel