सीमावर्ती इलाके में बढ़ेगा प्रशासनिक समन्वय व सामाजिक सौहार्द, बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोग होंगे प्रेरित: डीएम अररिया. सशस्त्र सीमा बल 52 वीं वाहिनी अररिया द्वारा शुक्रवार को बॉर्डर यूनिटी रन का सफल आयोजन किया गया. एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सीमावर्ती इलाकों में ऊर्जा, उत्साह व एकता का माहौल दिखा. कार्यक्रम को लेकर जोगबनी आइसीपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम नागरिक, स्थानीय युवा व जन प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद दूहन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की खुले दिल से सराहना की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विनोद दूहन ने कहा कि एसएसबी 52 वीं बटालियन द्वारा आयोजित यह बॉर्डर यूनिटी रन से अररिया ही नहीं बल्कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सकारात्मक संदेश का प्रसार होगा. इस कार्यक्रम से बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को प्रेरणा मिलेगी. सीमा के दोनों ओर प्रशासनिक समन्वय के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव भी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि खेल व स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम सीमावर्ती इलाकों में भरोसे व आपसी समझ को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में तैनात एसएसबी जवान व सीमावर्ती इलाके में बसे स्थानीय लोगों के बीच आपसी सौहार्द, विश्वास व एकता की भावना को विकसित करना है. सभी स्थानों पर एसएसबी जवान व स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायी. कार्यक्रम के दौरान आस-पास का माहौल एकता, स्वास्थ्य व सीमा सुरक्षा के नारों से गूंजता रहा. कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के सभी अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

