नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने शनिवार को नरपतगंज थाना का शैक्षणिक भ्रमण किया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी स्कूली बच्चों को सबसे पहले थाना का हाजत, सिरिस्ता, कार्यालय, पुलिस बैरक आदि जगहों पर ले जाकर सभी की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को कानून-व्यवस्था व पुलिस प्रशासन की प्रक्रिया से परिचित कराया. भ्रमण के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक अनेक सवाल पूछे जिनका थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों ने सरल भाषा में उत्तर दिया. थानाध्यक्ष ने बच्चों को जागरूक करते हुए मोबाइल से दूरी बनाने की बात कही. कहा कि जो बच्चे मोबाइल से जितना दूरी बनाएंगे सफलता उसके उतने ही कदम चूमेगी. इस मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि रविता कुमारी, अशोक सिंह, संजय सिंह, प्रधानाध्यापक नवीन वर्मा, शिक्षक मो अहसान, ओमप्रकाश राय, काजल कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

