10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से मुसलमानों की संपत्ति हड़पने की हो रही साजिश: काजी अतिकुल्लाह

वक्फ की संपत्ति पूरी तरह मुसलमानों की संपत्ति है

:32-प्रतिनिधि, अररिया वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शुक्रवार को अररिया प्रखंड के बोची ईदगाह मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया. इमारते शरिया व बोची बटुरबाड़ी के नोजवान व उलेमाओं के सौजन्य से इस बैठक का आयोजन किया गया था. जिसने इलाके के नौजवान, उलेमा हजरात के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस बैठक के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले मौलाना जसीम उद्दीन ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से लोगों की वक्फ, वक्फ बिल व वक्फ संशोधन बिल के संबंध में वक्ताओं द्वारा लोगों को विस्तार से जानकारी दी. इमारतें शरिया अररिया के काजी अतिकुल्लाह रहमानी ने वक्फ संशोधन बिल पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वक्फ की संपत्ति पूरी तरह मुसलमानों की संपत्ति है क्योंकि इन्हीं के पूर्वज द्वारा ये वक्फ की गयी भूमि व अन्य संपत्ति है जिसे मजहबी कामों, तालीम को बढ़ावा देने व मुस्लिम के तरक्की व उनके विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए दान यानि वक्फ की गयी है जो हजारों साल से उनके पास है, लेकिन अचानक सरकार द्वारा इसे हड़पने के लिए नया वक्फ संशोधन बिल लाया जा रहा है जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है, इस काले कानून को किसी भी तरह से कबूल नहीं किया जायेगा, काजी अतिकुल्लाह रहमानी ने बताया कि यह पूरी तरह गैर कानूनी व मुसलमानों को परेशान करने के लिये बनाया जा रहा है इसमें कुछ ऐसे संशोधन किये गये हैं जो सीधे तौर पर मौलिक अधिकार के हनन का मामला है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति, कौम व धर्म के मानने वाले अपने मौलिक अधिकार का कभी भी हनन नहीं होने देंगे. मौके पर ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद के नेता राशिद अनवर, जन स्वराज के नेता फैसल जावेद, युवा सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर तबरेज ने भी बैठक को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel