अररिया. बीते कई माह से नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी वार्ड संख्या 09 मोहल्ला अज्ञात चोरों का हब बना हुआ है. साथ ही अगल-बगल ओमनगर व कृष्णापुरी भी इसकी जद में हैं. जहां अज्ञात चोर दिनदहाड़े भी दरवाजे का ताला तोड़कर, कब्जा उखाड़कर कीमती सामान, गहना-जेवरात व घर में रखे लाखों रुपये की चोरी करने से गुरेज नहीं करते हैं. नगर थाना में पीड़ित गृह मालिक द्वारा आवेदन पर आवेदन दिए जा रहे हैं, लेकिन नगर थाना पुलिस नींद से जग नहीं पा रही है. बीते 05 दिन पूर्व एक प्राइवेट शिक्षक के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली थी. जब गृहमालिक शिवपुरी सड़क संख्या 05 निवासी अजीत वर्मा व उनकी पत्नी शिक्षिका निजी विद्यालय में पढ़ाने गयी थी व अज्ञात चोरों ने घर से सारा गहना, रुपये व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली थी. इसमें स्थानीय नगर पार्षद दीपा आनंद व समाजसेवी अविनाश आनंद को सूचना देते हुए नगर थाना में आवेदन दिया गया. अब फिर से एक बार शिवपुरी सड़क संख्या 01 निवासी जयप्रकाश कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित जयप्रकाश कुमार जोकीहाट प्रखंड में नाजिर पद पर कार्यरत हैं. उनके घर पर अज्ञात चोरों के द्वारा रविवार की देर रात्रि चोरी घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन चोरों को यहां कामयाबी नहीं मिल सकी. क्योंकि चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए नाजिर जयप्रकाश कुमार ने अपना सारा कीमती सामान अपने पैतृक गांव भेज दिये थे, लेकिन चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर गोदरेज का ताला तोड़ते हुए सभी सामानों की रेकी की. लेकिन खासा कीमती सामान उसके हाथ नहीं लग सका. इसकी जानकारी शिवपुरी के समाजसेवी नन्हे प्रियदर्शी ने दी है. उन्होंने बताया कि शिवपुरी में दिन ब दिन चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है. पीड़ित गृह मालिक द्वारा आवेदन पर आवेदन नगर थाना में दिये जा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर नगर थाना पुलिस को पूरी तरह से सुस्त देखी जा रही है. आवेदन ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

