26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हार्डवेयर प्रतिष्ठान का ताला काटकर चोरी

दुकानदार ने थाना में दिया आवेदन

Audio Book

ऑडियो सुनें

3 प्रतिनिधि, जोकीहाट थाना के हड़वा चौक स्थित सरवर हार्डवेयर प्रतिष्ठान मेन गेट का ताला काटकर गुरुवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. साथ ही व्यवसायी सरवर आलम व आसपास के व्यवसायियों से पूछताछ की. पीड़ित व्यवसायी सरवर आलम ने घटना की लिखित आवेदन थाना में देकर घटना में शामिल चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के अनुसार रोज की तरह सरवर आलम गुरुवार की रात को भी दुकान बंद कर अपने घर बाराइस्तबरार पंचायत के खोना गांव चले गये. सुबह जब उनके बडे़ भाई मुर्शिद आलम दुकान पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे पर लगा दोनों ताला टूटा है. सारा सामान अंदर बिखरा है. उन्होंने सरवर को घटना की जानकारी दी. सरवर दुकान पर पहुंच कर देखा तो दुकान का दोनों गल्ला व अलमीरा टूटा हुआ है. दोनों गल्ले में रखा करीब एक लाख रुपये व अलमीरा में रखा ट्रैक्टर का आॉनरबुक, क्रैडिट व डेबिट कार्ड सहित अन्य कागजात गायब थे. प्रतिष्ठान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी हरकतें कैद हो गयी. लेकिन चोर इतने चतुर व शातिर थे कि पुलिस की नजर से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क की भी चोरी कर ली. चोरी की जानकारी मिलते ही पथराबाड़ी पंचायत के मुखिया नन्हे राजा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, समाजसेवी शहबाज़ आलम सहित दर्जनों व्यवसायी व आस पड़ोस के लोग हड़वा चौक पहुंचकर घटना पर चिंता प्रकट किया. व्यवसायियों ने जोकीहाट पुलिस से चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel