अररिया. जदयू नेता सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू के घर हुए भीषम चोरी मामले में अररिया पुलिस ने सात महीने के बाद चोरी की घटना का खुलासा करते हुए महिला सहित दो को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है. बीते सात मार्च को जदयू के अररिया विधानसभा प्रभारी के घर में भीषण चोरी हुई है. बदमाशों ने नकदी, गहने समेत अन्य सामान चुरा लिए. पीड़ित गृहस्वामी सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू ने नगर थाना में आज्ञात चोरो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसको बाद पुलिस तकनिकी व असुचना के आधार पर चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त बिन टोला निवासी छोटू महतो व झारखंड के साहिबगंज जिला के गंगा नदी थाना क्षेत्र के लालबथानी निवासी आरती देवी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के दो मंगलसूत्र, दो पायल सहित अन्य गहना को बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त छोटू महतो पर अररिया थाना में चोरी के दो अलग-अलग मामला पूर्व से दर्ज है. मामले के उद्भेदन में नगर थाना के जेएसआइ सह कांड के अनुसंधानकर्ता अमित कुमार का बेहतर कार्य रहा है, इसके लिये लोगों ने उसकी प्रशंसा की है. पुलिस ने छोटू महतो को बिन टोला स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर झारखंड राज्य के साहिबगंज जिला के लालबथानी गांव में छापेमारी कर छोटू महतो की सौतेली बहन आरती देवी के घर से चोरी के गहना बरामद किया. पुलिस ने आरती देवी को भी गिरफ्तार किया. आरती देवी के परिजनों ने बताया कि उसका भाई छोटू महतो रक्षाबंधन के दिन झारखंड आया था व अपनी बहन को यह गहना दिया था. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया चोरी मामले का सफल उद्भेदन करते हुए महिला व उसके भाई को गिरफ्तार किया है. चोरी के गहने को भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़ित सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू ने अररिया पुलिस का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

