10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की मौत

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में एक 35 वर्षीय युवक की गंभीर स्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के शव को घर लाया गया, घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है. मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया गया, मृतक पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी पप्पू ठाकुर पिता स्वर्गीय महंती ठाकुर है. घटना के बाद जानकारी मिलते हीं फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व नरपतगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने मृतक के घर पहुंच कर कई बिंदुओं पर पूछताछ के बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया. जबकि एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कई बिंदुओ पर जांच पड़ताल की. घटना के बाद मृतक के पत्नी पोसदाहा निवासी अनीता देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए नरपतगंज थाना में पलासी निवासी दीपक कुमार, पप्पू यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया कि पलासी ढाबा से बाइक चोरी होने के बाद दोनों ने बाइक चोरी होने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद घर से उठाकर ढाबा ले गया था, बाद में शनिवार को फुलकाहा बाजार में गंभीर स्थिति में गिरा पड़ा मिलने पर लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद रिश्तेदार मनोज ठाकुर के अस्पताल पहुंचने पर वहां पर मृत पाया गया. मालूम हो कि मृतक मजदूरी कर जीवन यापन करता था, पत्नी सहित दो बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. जानकारी मिलते हीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में शोक छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel