कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली अमूमन सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बारिश से किसानों में खुशी दिखी कि इस बार अन्य वर्षों की तुलना में अधिक धान फसल का उत्पादन होगा. लेकिन नदियों का बढ़ता जलस्तर किसान को आशंकित करता रहा कि कहीं अंतिम समय में आया बाढ़ सब चौपट न कर दे. मालूम हो कि धान का फसल अब पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है. किसानों ने बताया कि नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र के नदियों के शुमार बकरा, लोहनदरा, बहेलिया, भलूआ, मसना, गदिया, बड़जान सहित अन्य छोटी छोटी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

