नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत के वार्ड संख्या 09 में बुधवार को बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने अचरा-बथनाहा मार्ग को जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले चार दिनों से पूरे बस्ती में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने से त्राहिमाम मचा हुआ है. इसकी सुधि लेने न तो प्रशासन पहुंचा है न ही किसी प्रकार की उन लोगों को मदद मिली है. सभी का कहना था कि प्रशासन अविलंब उन लोगों को सहायता मुहैया कराएं. सूचना पर फुलकाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य मौके पर पहुंचकर पीड़ित को समझा बूझकर सड़क जाम हटवाया. वरीय अधिकारियों से बात कर सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन देकर जाम को हटाया गया. वहीं दूसरी ओर मानिकपुर पंचायत के अमरोली गांव में भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के द्वारा सरकारी सहायता नहीं मिलने कारण घंटा प्रदर्शन किया. जबकि राहत मुहैय्या करने मामले को लेकर नरपतगंज सीओ राम उदगार चौपाल ने बताया कि लगातार लोगों के बीच सूखा राशन पैकेट का वितरण व प्लास्टिक का वितरण के साथ-साथ बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है. ———- सड़क पर बह रहा पानी, लोग परेशान फारबिसगंज. बारिश के बाद मौसम साफ रहा है. तेज धूप हो रहा लेकिन बारिश के बाद शहर के पश्चिमी भाग से होकर बहने वाली ऐतिहासिक सिताधार के जल में आंशिक वृद्धि होने के बाद शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड से अनुमंडल कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर मस्जिद से आगे कुबेर टोला के समीप पानी का तेज बहाव होने से सड़क कट जाने व सड़क गड्ढा हो जाने के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. सड़क पर पानी के तेज बहाव होने व सड़क के कट जाने के कारण उक्त मार्ग से बाजार आने व अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय,वाणिज्य कर कार्यालय, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय जाने वाले लोगों को उक्त मार्ग पर आकर वापस दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा है.14
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

