10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन का पांच दिसंबर को सहरसा से होगा परिचालन

आइआरसीटीसी करायेगा ज्योतिर्लिंग के दर्शन

फारबिसगंज. आइआरसीटीसी अर्थात भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम लिमिटेड की ओर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन सहरसा से किया जायेगा. इस ट्रेन का शुभ यात्रा 05 दिसंबर को सहरसा रेलवे स्टेशन से होगा. यह ट्रेन दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग दर्शन करायेगी. यह टूर 12 रात व 13 दिन का होगा.इसके तहत पर्यटकों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुअनंतपुरम, मल्लिकार्जुन के धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत से पर्यटकों को रूबरू करायेगी. उपरोक्त बातों की जानकारी शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक होटल के परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आइसीआरटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के असिस्टेंट मैनेजर विश्वरंजन साहा ने पत्रकारों को दी. इस मौके पर उनके साथ टूरिज्म असिस्टेंट संतोष कुमार, रोहित राज सहित अन्य मौजूद थे. विश्वरंजन साहा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा बिहार व उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए दक्षिण भारत की धार्मिक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को तिरुपति में बालाजी दर्शन व पद्मावती मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी मंदिर व विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुअनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर व मल्लिकार्जुन में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने का काम करेगी. बोर्डिंग व डीबोर्डिंग स्टेशनों में सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी शामिल हैं. बताया कि रुचि रखने वाले यात्रियों के लिए आईसीआरटीसी की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है,जो 91 8595937731/32 है. श्री साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा को तीन श्रेणी में बांटा गया है. जिसमें इकोनॉमी क्लास में प्रति यात्री शुल्क 25 हजार 620 रूपये, स्टैंडर्ड क्लास में प्रति यात्री 35 हजार 440 रुपये व कंफर्ट क्लास में प्रति यात्री 49 हजार 175 रुपये का टिकट आईसीआरटीसी के टूरिज्म वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है.उन्होंने बताया कि सभी पैकेज में रेल यात्रा, आवास, स्थानांतरण, दर्शनीय स्थल भ्रमण, तरोताजा होने की व्यवस्था, ऑनबोर्ड सुरक्षा, यात्रा बीमा व आइसीआरटीसी की विशेष मेजबानी शामिल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel