आइसीपी के पास लगी ट्रकों की लंबी कतार जोगबनी. नेपाल में जेन जी आंदोलन की आग भले ही शांत हो गयी हो, लेकिन हालात अभी सामान्य नहीं हो पायी है. नेपाल में हुए आंदोलन में क्षतिग्रस्त हुए कार्यालयों में कामकाज बहाल नहीं हो पायी है. इसका सीधा असर भारत-नेपाल के बीच आयात-निर्यात गतिविधियों पर भी पड़ा है. शुक्रवार को भी सीमा पर आयात निर्यात पूरी तरह से ठप रहा. आयात निर्यात ठप रहने से जोगबनी आइसीपी में ट्रकों की लंबी कतार देखी जा सकती है. व्यापार बंद रहने से जहां नेपाल के आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं भारत सरकार को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. कस्टम सूत्रों के अनुसार नेपाल जाने वाले सामानों पर ड्यूटी फ्री है लेकिन नेपाल से भारत आने वाले सामानों पर शुल्क लिया जाता है. लिहाजा निर्यात-आयात बंद रहने से अनुमानतः प्रतिदिन करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान सीधे भारत सरकार को हो रहा है. अभी नेपाल से सिर्फ खाली वाहन आ रहे हैं. जानकारी अनुसार नेपाल भंसार कार्यालय में सरवर व्यवस्था पूरी तरह से आंदोलन की भेंट चढ़ गयी थी, जिससे यहां का कामकाज प्रभावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

