5 प्रतिनिधि, कुर्साकांटा रामनवमी पर निकलने वाली श्रीराम शोभायात्रा को लेकर बुधवार को कुर्साकांटा थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ नेहा कुमारी ने की. बैठक में सीओ आलोक कुमार ने आयोजक समिति को शोभायात्रा को लेकर निर्धारित रूट पर ही परिचालन करने, डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने, आयोजक समिति के तरफ से स्वयंसेवक तैयार करने व प्रत्येक स्वयंसेवकों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये. वहीं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष सहित समिति सदस्यों को शोभायात्रा के साथ शामिल रहेंगे. इसके साथ ही शोभायात्रा में बगैर किसी धर्म या समुदाय को आहत किये बगैर शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा संपन्न कराने की बात कही. इस मौके पर विकास साह, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, अभय दुग्गड़, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, शिव नारायण यादव, संतोष साह, गौरव कुमार सिंह, रामकुमार गुप्ता, उप सरपंच प्रतिनिधि मो वारिस आलम, राजकुमार साह, निशांत झा, संजय यादव, मो नबी हसन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है