-5- प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा थाना के नवनियुक्त थानाध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र की युवा टीम व बथनाहा सरपंच प्रतिनिधि द्वारा माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. वहीं युवा टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने व शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. जिस पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लोगों को बताया कि अपराधों पर रोक लगाने पर प्रथम प्राथमिकता होगी. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, वार्ड पंच मुमताज, मो जुबेश आलम, मो नयीम, मो मेराज, राकेश मंडल, मो दिलशाद सहित दर्जनों युवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है