कई खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दिखायेंगे जलवा अररिया. स्कूली बच्चों के बीच आयोजित प्रखंड स्तरीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में जिले की प्रतिभाओं ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए चयनित घोषित किये गये हैं. प्रमंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में अररिया की टीम उपविजेता रही. इस वर्ग में जिले की प्रतिभावान खिलाड़ी व मध्य विद्यालय कलहुआ की छात्रा चंदुला कुमारी व आरती कुमारी का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया है. वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में भी अररिया पब्लिक स्कूल के छात्र रणवीर कुमार ने भी प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है. वहीं अंडर 14 बालक वर्ग के लिए आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के छात्र अहमद फरज खान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है. बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. बैडमिंटन प्रतियोगिता में कलावती उच्च विद्यालय रानीगंज की छात्रा प्रतिभा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया. अंडर 17 वर्ग में काजल कुमारी व अंडर 14 वर्ग में वाहिदा का भी चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया है. जिले के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से उनके शिक्षक व अभिभावक उत्साहित हैं. जिला खेल पदाधिकारी सान्याल कुमार ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिये चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन के लिये उन्हें शुभकामना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

